हिंदी सम्मेलन में रहेगा बिग बी का जलवा - Navbharat Times
आईएएनएस| Aug 31, 2015, 05.00 PM IST
आम तौर पर फिल्मी
उन्हें किस श्रेणी में रखा गया है । इसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि अमिताभ को अलग से कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है । केवल यात्रा, आवास और वाहन की सुविधा दी जा रही है । विश्व हिंदी सम्मेलनों में आम तौर से फिल्मी हस्तियों को बुलाने की परंपरा नहीं रही है और फिल्म से जुडे लोगों की ये शिकायत भी रही है कि हिंदी के प्रचार प्रसार में फिल्मों का बहुत बड़ा योगदान है लेकिन ऐसे सम्मेलनों में उनकी अनदेखी की जाती है।
हस्तियों से परहेज करने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन में इस बार मशहूर फिल्म
अभिनेता अमिताभ बच्चन को न सिर्फ बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है
बल्कि पूरा एक दिन उनके नाम ही रहेगा। उन्हें 'आओ अच्छी हिंदी बोलें' विषय
पर व्याख्यान देना है ।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को यह
जानकारी दी। 10 से 12 सितंबर तक भोपाल में आयोजित दसवें विश्व हिंदी
सम्मेलन का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा, 'फिल्मों में जो हिंदी बोली जाती
है, उनमें अमिताभ बच्चन सबसे शुद्ध हिंदी बोलते हैं।' सुषमा ने बताया कि हिंदी सम्मेलन का समापन सत्र अमिताभ का 'आओ अच्छी हिंदी बोलें' नामक सत्र रहेगा ।
वह इस पर अपना व्याख्यान देंगे । उनसे सवाल किया गया था कि विश्व हिंदी
सम्मेलन में अमिताभ की क्या भूमिका है और उन्हें इसके लिए कोई भुगतान किया
जाएगा या नहीं । उन्हें किस श्रेणी में रखा गया है । इसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि अमिताभ को अलग से कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है । केवल यात्रा, आवास और वाहन की सुविधा दी जा रही है । विश्व हिंदी सम्मेलनों में आम तौर से फिल्मी हस्तियों को बुलाने की परंपरा नहीं रही है और फिल्म से जुडे लोगों की ये शिकायत भी रही है कि हिंदी के प्रचार प्रसार में फिल्मों का बहुत बड़ा योगदान है लेकिन ऐसे सम्मेलनों में उनकी अनदेखी की जाती है।
No comments:
Post a Comment